How you can do online Payment(ऑनलाइन पेमेंट क्या है ) - Make Digital India

Make Digital India

दोस्‍तों इस ब्‍लाग में आप जान सकते है कि एन्‍ड्राइड कम्‍प्‍यूटर की ट्रिक और बहूत कुछ जानने के लिये हमारे साथ जुडे रहे

Latest Update

Saturday 11 February 2017

How you can do online Payment(ऑनलाइन पेमेंट क्या है )

 How you can do online Payment(ऑनलाइन पेमेंट क्या है )

दोस्तों आज मै आप लोगो लोगो को बताऊंगा की ऑनलाइन पेमेंट क्या है  और इसे करते कैसे है तो दोस्तों ये एक बहूत ही बढ़िया विषय है आने वाला जमाना पूरा मॉडर्न होता जा रहा है और मेरा भारत डिजिटल बनता जा रहा है तो दोस्तों मै आपको बताना चाहता हूँ की ऑनलाइन पेमेंट करना जैसे ऑनलाइन गैस बुक करना ऑनलाइन कपडे खरीदना पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन भुगतान आदि बहूत ही अच्छी बात है कभी कभी सबके पास टूटे पैसो की समस्या आती है तो हम उस पेमेंट को डिजिटल भुगतान कर सकते है डिजिटल भुगतान की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना किसी से मांग या दे सकते है और दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट बहूत ही सुविदाजनक होता है और secure होता है जी हा दोस्तों ये बिलकुल सुरक्षित होता है
दोस्तों आप सोचते होंगे की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है
हा तो दोस्तों मै  आपको बताता हु की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है
सबसे पहले तो आपके पास ATM कार्ड होना चाहीये
और आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए
सबसे पहले आपको कोई भी ऑनलाइन पेमेंट वाली एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी 


ऑनलाइन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे



                For Download PAYTM DOWNLOAD HERE


          For Download  FREECHARGE DOWNLOAD HERE


                 For Download MOBIQWICK DONLOAD HERE



हा तो दोस्तों एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप को उस पर RAGISTRATION करना होता है
RAGISTRATION करने के बाद आप के पास एक नई  विंडो ओपन होती है  होती है जिसमे मोबाइल रिचार्ज  BILL PAYMENT ; GAS MOVIE TICKET आदि के आइकॉन लगे होते है आप जो करना चाहते है आप को उसी आइकॉन पर क्लिक करना होता है इसके लिए सबसे पहले आपको  करना ये है की आपको  अपने खाते में पैसे डालने है जैसे की आप अपने बैंक में पैसे डालते है लेकिन आप उसमे कैश जमा करते है लेकिन इसमें आपको आपके ATM कार्ड के द्वारा रूपए ऐड करने पड़ते है तो दोस्तों आपको उसी मेनू में ऐड मनी का आप्शन दिखाई देगा या आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक  करके देख सकते है आपको ऐड मनी पर क्लिक करना है उसके बाद आप जितने चाहे अमाउंट ऐड कर सकते है अमाउंट लिखने के बाद आपको उसमे अपने ATM कार्ड के 16 अंक डालने है एक्सपायरी डेट डालनी है CVV नंबर डालना है ये सब भरने के बाद आपके RAGISTERED मोबाइल नंबर पर OTP जायगा वो OTP आपको भरना है उसके बाद आपके अकाउंट में रूपए शो हो जायेंगे अपने जितने ऐड किये है
रूपए ऐड करने के बाद आप जिसको चाहे रूपए भेज सकते है मोबाइल रिचार्ज कर सकते है bILL PAYMENT कर सकते है या अपनी बैंक में रूपए वापस कर सकत है तो
दोस्तों उम्मीद करता हु की आज आपको मेरी बातें समझ में आई होंगी और
मै आशा करता हु आप इसे लाइक ओ शेयर जरूर करेंगे 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad